Blogging करके paise kamaye

 

10 Ways to Earn Money

Blogging से कमाई का तरीका अलग है Bloggers Direct User से कोई भी amount नहीं लेते हैं लेकिन Indirect तौर पर Bloggers की Income Users पर ही निर्भर करता है. यदि Blogging में Career बनाने की सोच रहे हो तो यह सही समय है. क्यूंकि अभी हिंदी भाषा में Content की कमीं है. यदि हिंदी भाषा में Blogging की शुरुआत करते हो तो सफलता जल्दी मिल सकती है.




Earn Money in Hindi

Blogging से Online Income के कई तरीके है. लेकिन सभी तरीकों के बारे में नए ब्लॉगर को पता नही होता है. इस Post में Blogging से पैसा कमाने के Top 10 तरीका के बारें में आप से बात करूँगा. साथ ही यह जानेंगे Blogging से Extra Income कैसे generate किया जाये. Reliance Jio ने  India में Internet क्रांति ला दिया है. एक समय था जब Data Pack Recharge के लिए सोचना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. Reliance Jio ने कई को YouTube Celebrity तक बना दिया. जब ये लोग लाखों में कम रहे हैं तो आप हजारों में तो कमा ही सकते हैं. आज के Modern Era में हर कोई Earn From home चाह रहा है. Online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन ब्लॉगिंग सबसे अच्छा तरीका है.


ब्लॉगिंग कर easily घर से काम कर online कमा सकते हो. इसके लिए ब्लॉग बनाना होगा और फिर उसमे अच्छे High Quality content publish करना होगा, जिससे ब्लॉग की traffic बढ़ेगी और Blogging में Traffic = Money होता है. इससे पैसे कमाने के लिए Google Adsense सबसे अच्छा तरीका है. इसमें per click के पैसे मिलते हैं. हिंदी Bloggers के लिए Google Adsense सबसे अच्छा तरीका है. लेकिन इसके अलावे भी  कई तरीका है जिसके बारें में इस Post में विस्तार से जानेंगे.

Blogging में मेहनत करोगे तो Monthly Income तो मिलेगा साथ ही Royalty Income भी मिलेगा. Blog से पैसा कमाने के लिए Traffic चाहिए जितना ज्यादा Traffic उतना ही ज्यादा पैसा. Blogging के शुरुआती दिनों में मुझे Google Adsense Income के बारें में भी पता नहीं था. उस वक़्त मैं local Ad लगता था.

Blogging से Extra Income के लिए Top 10 तरीका

पैसा कौन नहीं कमाना चाहता है ! लेकिन उसके लिए मेहनत कोई नहीं करना चाहता है. Blogging से कमाने के लिए Hard Work के साथ Smart Work करना होगा. Blogging से पैसा कमाने के लिए Patience का होना भी बहुत जरूरी है. सब्र करो सब्र का फल मीठा होता है.

1. Direct Advertisements

No Doubt Adsense सबसे अच्छा तरीका है लेकिन इसमें Publisher (Bloggers) को Total Advertisement Cost का 60% to 70% ही मिलता है. यदि Direct Advertisement में involve होते हो तो कुछ ज्यादा कम सकते हो. Adsense का Term Condition से सभी bloggers जरूर अवगत होंगे. Direct Advertising में Client से direct interaction होता है. Direct Advertisement के लिए Blog की Traffic अच्छी होनी चाहिए. जिस City से आप belong करते हो वहाँ का Local Ad आसानी से मिल सकता है. इसके लिए थोड़ी सी marketing Skills की जरूरत है. Check करें आपका Blog किस Keyword पर Top Rank पर आता है. Same Business owner से बात करें.

2. Affiliate Marketing :

Internet की दुनिया में यदि कोई व्यक्ति अपने किसी Source से किसी के Product या Company को Recommend करता है तो Company उस बन्दे को कुछ Amount Commission के रूप में देता है.यह Commission व्यक्ति के द्वारा किये गये Sale का कुछ प्रतिशत होता है. या कुछ Fix Amount भी हो सकता है. इस तरह के Marketing को Affiliate Marketing कहते हैं Affiliate Marketing के बारें में विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें.

3. Referral Income :

Referral Income भी Affiliate Income जैसा ही होता है लेकिन इनमें फर्क सिर्फ इतना है की Affiliate Per Sale के लिए Pay करता है जबकि Referral Per Join के लिए Pay करता है. join का मतलब Signup से है. Blog से पैसा कमाने के लिए यह बहुत ही Simple तरीका है. अगले Post में Referral Program Program Provide करने वाले Company का List Publish कर दूंगा.

4. Paid Reviews :

Paid reviews से पैसा कमाना थोड़ा कठिन है. क्यूंकि Paid Reviews से कमाने के लिए Blog का Popular और Authentic होना जरूरी है. लेकिन यदि कोई Blogger अपनी credibility बना लेता है तो Paid Reviews मिलने लग जाता है. Niche के according Paid Review मिलता है. यदि paid Review जल्दी चाहिए तो Micro Niche Blogging पर काम करना होगा.


5. Infolinks :

आप में से कई लोग infolink का Ad कई ब्लॉग पर देखें होंगे. infolinks भी CPC Network है मतलब per click का पैसा पे करता है. Adsense का Ad साफ – साफ पता चलता है यह Adsense का Ad है लेकिन, infolink का Ad in Line Ad होता है जो पता नहीं चलता यह Ad है. infolinks हिंदी Bloggers के लिए उपयुक्त नहीं है. Hinglish Blogger के लिए यह उपयुक्त है. यह adsense का best alternative है.

Comments

Popular posts from this blog

testing

Privacy Policy